Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the all-in-one-seo-pack domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u479135809/domains/newsbharat24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the disable-gutenberg domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u479135809/domains/newsbharat24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the web-stories domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u479135809/domains/newsbharat24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
भागलपुर शहर के जवारीपुर, तिलकमांझी में ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन का खुला शोरूम - News Bharat 24

भागलपुर : रेशम की नगरी भागलपुर में ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन अपने नए 5 मॉडल्स के साथ लॉंच हुई है I Okaya लगभग 40 सालों से कस्टमर सर्विस के क्षेत्र में Battery एवं Inverter जो की Microtek के नाम से बनाती है सेवा दे रही है I अब Okaya इलेक्ट्रिक वेहिकल की दुनिया में वर्ष 2021 से कदम रखा दिया है और इसके प्रोडक्ट की सराहना भी हो रही है I Okaya के अधिकृत शोरूम भागलपुर शहर में सागर ग्रुप के माध्यम से सागर इंटरप्राईजेज के नाम से खोला गया है I जैसे-जैसे मंहगाई बढ़ रही तथा पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ रहा है I समय रहते हमें एकोनॉमिकल ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता है इस प्रयास में ओकाया इलेक्ट्रिक वेहिकल रेशमी शहर, भागलपुर के लिए एक वरदान साबित होगा I यह वाहन कम खर्च के साथ साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाता हैI जहां अन्य पेट्रोल बाइक एक साल में लगभग 720 किलो प्रतिवर्ष कार्बन-डाई-आक्साइड उत्सर्जित करती है और एक पेड़ एक साल में लगभग 40 किलो कार्बन-डाई-आक्साइड अवशोषित कर ऑक्सीजन में परिवर्तित करती हैI इस प्रकार लगभग 12 पेड़ लगाने का कार्य सिर्फ ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन चलाकर किया जा सकता है I

भारत सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक 60 प्रतिशत गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदल दिया जाए जिससे हम अपने भविष्य की पीढ़ी को एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण दे सकें I इसके लिए भारत सरकार सिंगल बैटरी वाले ओकाया स्कूटी पर 33000 रुपये की सब्सिडी दे रही है I डबल बैटरी वाले ओकाया स्कूटी पर 66000 रुपये का सब्सिडी दे रही है जो कि ग्राहकों को हाथों हाथ मिल जाएगा। OKAYA Electric Vehicle की खासियत यह है कि दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटी की अपेक्षा दो गुना बैटरी लाइफ देती है इसकी बैटरी को 2000 बार चार्ज किया जा सकता है जिसमें लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है I इसकी स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है तथा एक बार फूल चार्ज करने पर 140 से 160 किमी तक चलती है I इसमें लिथीअम फेरो फॉस्फेट बैटरी लगी होती है जिसे भारतीय मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे कितनी भी गर्मी पड़ने पर कोई समस्या नहीं आएगी I साथ ही यह वाटर प्रूफ है जिससे कितनी भी बारिश हो इसको चलने में कोई परेशानी नहीं होगी I साथ ही काफी सुंदर लुक, रिवर्ष गियर, रीमोट वाली चाभी, एंटी थेफ्ट अलर्ट, मोटर लॉक तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है I ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए बजाज फाइनैन्स तथा HDFC फाइनैन्स द्वारा ईएमआई पर भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है I इसकी क़ीमत 75 हज़ार रुपये से शुरू है तथा सागर ग्रुप की ओर से पहले 30 ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा है।

इस गरिमामयी शुभारंभ पर भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा एवं समाजसेवी विजय कुमार यादव, डिप्टी मेयर प्रत्याशी संतोष कुमार के कर कमलों के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम का उदघाटन किया गया I सागर ग्रुप के डायरेक्टर कमलेश कुमार सिंह, मैक्सी सागर एवं आराधना कुमारी, ओकाया EV सेल्स मैनेजर भास्कर आलोक, ओकाया EV सर्विस इंचार्ज संतोष मुखिया, योगी राजीव मिश्रा, राजेश कुमार, हरगोविंद मंडल एवं अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे I

विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट