राजनांदगांव : भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल जी के कर कमलो से भाजपा कार्यालय मे पौधारोपण कर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण किया गया I यह अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु कि मंगल कामना से 17 जुलाई छतीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली से प्रारम्भ होकर 17 सितंबर प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन तक आयोजित होगा I जिसमे एक विभाग एक पौधा अभियान के तहत दो माह प्रतिदिन पौधारोपण किया जायेगा I
आज अभियान कि शुरुआत मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, सचिन बघेल, राजेंद्र गोलच्छा, शिव वर्मा, रघुवीर वाधवा त्रिगुण टांक, किशुन यदु, हर्ष रामटेके फनेन्द्र जैन अरुण दामले, बंटू जैन, रानू जैन, बंटी भाटिया, नागेश यदु रक्तवीर चंद्रभान जंघेल भागवत वर्मा आँशु यादव आदि उपस्थित रहे I
स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट