मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है I इस बार भतीजे अजित पवार ने राजनीति के शतरंज में चाचा शरद पवार को मात दे दी है I एनसीपी के 53 में से अपने 40 समर्थक विधायकों के साथ अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। मुंबई के राजभवन में अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली I उनके साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है I

महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी टूट के कगार पर है I चाचा देखते रहें और भतीजा खेल कर गया I एनसीपी में बगावत के बाद मुंबई के राजभवन में शपथ समारोह की तैयारी हो गई थी I इसके बाद अजित पवार ने अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक की और फिर राजभवन के लिए पहुंच गए I राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का मंच तैयार था और वहां राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे I

NCP नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में शपथ ली और एनडीए सरकार में शामिल हुए I महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने उनको डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई I अजित पवार के साथ छगन भुजबल, धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, धन्नी मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली I

ये कोई पहला मौका नहीं है जब अजित पवार ने अपनी ही पार्टी को झटका दिया हो I इससे पहले भी अजित पवार अपने चाचा शरद पवार और एनसीपी को झटका दे चुके हैं I साल 2019 में अजित पवार के बागी तेवर तब देखने को मिले थे जब उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी और खुद उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी I