बिलासपुर (छत्तीसगढ़) : शासकीय महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर में विश्वकर्मा जयंती एवं दीक्षांत सामारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत सामारोह में वर्ष 2021-22 के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रामण पत्र के साथ-साथ संस्था में संचालित एन.सी.व्ही.टी. मान्यता प्राप्त व्यवसाय कोपा, स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सामारोह में प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इन्हे भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। डॉ प्रोफे. राजीव गौर गेस्ट लेक्चरर के द्वारा संस्था के प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न संस्थानो एवं विश्वविद्यालयों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग/ इंटरनशिप कराये जाने के लिये बेहतरीन कार्य किये जाने के लिये उन्हे भी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित दीक्षांत सामारोह का मंच संचालन प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रशिक्षण अधिकारी महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रामअवतार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डी.के. हाटी, ए.के. सोनी, संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के द्वारा संस्था एवं आई.एम.सी. सोसायटी द्वारा संचालित लघु अवधि प्रशिक्षण विभिन्न कोर्स ब्यूटी पार्लर, नर्सिंग असिस्टेंट, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टेली इत्यादि प्रशिक्षण कोर्स का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।आयोजित दीक्षांत सामारोह में मुख्य अतिथि रामअवतार अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अध्यक्ष आईएमसी सोसायटी महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि डी.के.हाटी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक लोधीपारा कोनी बिलासपुर एवं ए.के.सोनी, संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें बिलासपुर, आर.के.कुर्रे प्राचार्य महिला आईटीआई कोनी बिलासपुर एवं संस्था के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ से ईश्वर कुमार की रिपोर्ट