पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सरदार पटेल भवन के पांचवें तल्ले पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने बिहार आपदा प्रबंधन के नये कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कमरों एवं अन्य भागों को देखा और वहां की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया।

इस अवसर पर इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी0एन0 राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।