पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के एकंगरसराय स्थित आवास पहुँचकर नालंदा जिला जदयू अध्यक्ष स्व० सियाशरण ठाकुर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने स्व० सियाशरण ठाकुर के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी । वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक राकेश रौशन, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, पूर्व विधायक राजीव रंजन, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व0 सियाशरण ठाकुर के पार्थिव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।