मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बागमती नदी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाव में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसा गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में हुआ है। बच्चों को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया और 12 बच्चे अब भी गायब हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई है, इलाके में हड़कंप मच गया है। बेनीबाद ओपी पुलिस और एसडीएफआर की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी हुई है। हालांकि कितने लोग डूबे हैं इसकी अब तक सही जानकारी नहीं प्राप्त हो रही है, वहीं, कई स्थानीय लोगों की माने तो तकरीबन 15 से अधिक लोग लापता हैं। बताया जा रहा है सभी लोग नाव से नदी पार कर रहे थे तभी घटना घटी है। हादसे के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई और बच्चे डूबने लगे। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बहाव तेज होने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में पलट गई।

आज ही मुजफ्फरपुर दौरे पर CM नीतीश और डिप्टी सीएम

साथ ही आपको बता दें कि CM नीतीश और डिप्टी सीएम आज मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं सीएम आज मुजफ्फरपुर को कई योजनाओं की सौगात दिया हैं. यहां वे स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का भी उद्घाटन किये। .उनका ये कार्यक्रम SKMCH मेडिकल कॉलेज में हुआ। कैंसर रोग के इलाज के लिए बन रही बिल्डिंग का भी सीए निरीक्षण किया। वहीं, सीएम के दौरे से कुछ देर पहले हुए इतने बड़े हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।