बिलासपुर : नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत् तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम बेलसरा में वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संस्थान रायपुर के राज्य निदेशक श्री श्रीकांत पाण्डेय, कर्नल जे0जे0 लालजी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिनेश केसरी, वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमान दास मानिकपुरी, वरिष्ठ शिक्षक, ग्राम सरपंच श्रीमती वेदिन इतवारी मरावी, बेलसरा उप सरपंच श्री प्रदीप पाटले, पूर्व सरपंच श्री अशोक बंजारे, पंच-श्री शोभा पाटले, पंच श्री जोगी राम पाटले, स्व सहायता समूह से श्रीमती मीना जोशी, श्रीमती पद्मिनी बंजारे, पूर्व उप सरपंच विमला जोशी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अर्न्तगत सर्वप्रथम बेलसरा ग्राम के प्राथमिक स्कूल के परिसर में सभी अतिथियों द्वारा माटी को नमन कर पौधारोपण किया गया एवं उसके पश्चात् वीरो के वंदन के अंतर्गत कर्नल जे.जे. लालजी का शॉल एवं श्रीफल से श्री श्रीकांत पाण्डेय द्वारा सम्मान किया गया एवं कर्नल जे.जे. लाल द्वारा सभी युवाओं एवं ग्रामवासियों को पंचप्राण की शपथ दिलाई गयी। इसी दिन तखतपुर ब्लॉक के 16 ग्रामों में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन लाल सोनी, लेखापाल नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर एवं आभार प्रदर्शन श्रीमानदास मानिकपुरी, वरिष्ठ शिक्षक ने किया। कार्यकम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक श्री नीरज कंठालेय एवं शारदा ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी।

स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट