मुंगेर : जमालपुर रेल कारखाना के रेलवे क्वार्टर ईस्ट कॉलोनी में पिछले दिनों रेलकर्मी राजू तिवारी से दो लाख की रंगदारी मामले में संजीत कुमार उर्फ तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कारखाना में कार्यरत रेलकर्मी राजू तिवारी से पिछले माह क्वार्टर में घुसकर अपराधियों ने मांगी थी। रंगदारी मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय यादवेन्दु ने बताया कि उक्त मामले का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया गया है संजीत कुमार तांत्रिक के गिरफ्तारी के पहले दो शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। बाकी दो अभियुक्त ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में सिलेंडर कर दिया था। इधर रंगदारी मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने इस मामले से पूरी तरह से पर्दा उठा दिया है।
मुंगेर से विवेक कुमार की रिपोर्ट.