रोहतास : रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगातार विशेष छापामारी व सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा (झारखण्ड) से खनन माफियाँ भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ राष्ट्रीय राज मार्ग-दो के रास्ते लेकर आ रहे है जिसका इस्तेमाल पहाड़ को तोड़ने के लिए विस्फोटको का इस्तेमाल करने वाले है। इस बाबत रोहतास पुलिस अधीक्षकआशीष भारती ने बताया कि मामले को उनके द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक – सह – थानाध्यक्ष, डिहरी नगर थाना राजीव रंजन को अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के साथ डिहरी नगर थाना क्षेत्र के गैमन पुल के पास में विशेष सघन वाहन जाँच करने का निर्देश दिया गया। गैमन पुल के पास में सघन वाहन जाँच के दौरान एक अभियुक्त सिद्धान्त कुमार, पिता विनोद कुमार सिंह, साकिम-पंडवा, थाना-पंडवा लोहरा, जिला- पलामू (झारखण्ड) के स्कॉरपियों में छिपाकर रखा 500 कि०ग्रा० अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके निशानदेही पर इसमें संलिप्त अन्य खनन माफियाओं के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है। इस संबंध में डिहरी नगर थाना काण्ड सं0-720 / 22. धारा-4/ 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 दर्ज किया गया है।