वैशाली: वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पातेपुर के वार्ड 6 ,मलिकाना में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। बताया जाता है कि भारत फाइनेंस के कर्मी महिलाओं को मीटिंग कराकर जैसे ही बाहर निकला की बाइक सवार अपराधियों ने उससे लूट की कोशिश की, फाइनेंस कर्मी ने जब लूट का विरोध किया तो बाइक सवार अपराधियों ने उसे दाहिने सिने में गोली मार दी और फरार हो गया।
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पातेपुर थाने को दी। जहां पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल कर्मचारी को पातेपुर पीएचसी में भर्ती करवाया । जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। घायल भारत फाइनेंस कर्मी की पहचान समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के तेतराही गांव निवासी कृष्णदेव राऊत के पुत्र देवराज कुमार के रूप में की गई है I
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना के बाड़े में जानकारी ली। पातेपुर थाने की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार