वैशाली : जन जागरूकता के माध्यम से योजनाओं को संतृप्त करने के लिए जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी।इसमें प्रचार रथो के माध्यम से जागरूकता लाकर योजनाओं को संतृप्त कराया जाएगा एवं योजनाओं के लाभुकों से इसका फीडबैक प्राप्त किया जाएगा। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की विकास आयुक्त श्रीमती अमृत राज एवं सहायक निदेशक मुकेश कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ एक बैठक संपन्न हुई I जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी सभी लोगों को रहे इसके लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके और योजनाओं का शत-प्रतिशत अच्छादन हो सके। इसके लिए ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन युक्त वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाएगा। प्रचार के लिए पंचायत में स्थल का चयन किया जाएगा एवं इसका रूप चार्ट बनाया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तीन तथा नगर क्षेत्र के लिए एक वैन चलेगी। सभी वैन के साथ पदाधिकारी एवं कर्मी टैग किए जाएंगे। जिस स्थल पर कार्यक्रम होगा वहां पर भारत सरकार के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे और अगर कोई योग्य पात्र व्यक्ति किसी योजना से वंचित रह गया है या छूट गया है तो उसका आवेदन वहीं पर जनरेट करेंगे। इसके लिए पूरी व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यक्रमों का जीपीएस युक्त फोटो, वीडियो एवं योजनाओं के प्रचार प्रसार के सभी कार्यों को भारत सरकार के पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करना होगा। इसके लिए डे-नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं और सभी का लॉगिन पासवर्ड भी बनाया गया है। यह प्रचार प्रसार एक वैन के द्वारा प्रतिदिन दो पंचायत में किया जाएगा I इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को 10 जनवरी 2024 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। इसके लिए जिला स्तर पर डीडीएम नाबार्ड को नोडल बनाया गया है। बैठक में जिलाधिकारी एवं विकास आयुक्त, वस्त्र मंत्रालय के साथ मुकेश कुमार सहायक निदेशक हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं भारत सरकार के कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार