राजनांदगांव : रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 9वां साप्ताहिक बैठक का बैठक किया गया था जिसमें आगामी कार्यक्रम 12 जूलाई रक्तदान शिविर के संबंध में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई और कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार किया गया है प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने बताया कि 12 जूलाई 2009 में शहीद पुलिस अधीक्षक व 29 जवानों की याद में और संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी राजनांदगांव जिले के शंकरपुर वार्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।आज छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आगामी रक्तदान शिविर के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने बैठक का उद्घाटन करते हुए 12 जुलाई 2009 के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री व्ही. के. चौबे व 29 जवानों के साहसिक पराक्रम के बारे में चर्चा करते हुए शहीद जवानों की शहादत को नमन किया जाएगा साथ ही साथ एक नई पहल के साथ छात्र युवा मंच परिवार द्वारा शंकरपुर वार्ड में तीसरी बार रक्तदान शिविर का बड़ा आयोजन किया गया है जिसमें 100 यूनिट लक्ष्य रखा गया है इस आयोजन में सभी वर्गों के समाज को रक्तदान के क्षेत्र में जोड़कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है आज इस बैठक में युवाओं के प्रेरणास्रोत रक्तवीर मान श्री फनेंद्र जैन जी ने बैठक ने बताया कि वे रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से कार्य कर रहे हैं उन्होंने स्वयं 109 बार रक्तदान किया है और निरंतर युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं, हर युवाओं को 18 साल के बाद अपने जीवन में प्रति 3 माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए अगर हर युवा साथी स्वयं से साल में 3 से 4 बार रक्तदान करते हैं तो निश्चित रूप से किसी भी मरीज की जान रक्त की कमी से नहीं जाएगा इसीलिए हम सभी समिति को एक साथ जुड़कर हमेशा रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य करना चाहिए । प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार द्वारा प्रतिवर्ष 12 जूलाई को अलग अलग क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस वर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर राजनांदगांव में किया गया है जिसमें हमें सभी समाजों का सहयोग मिलेगा और इस शिविर में आप सभी मागदर्शन समिति का भी विशेष सहयोग रहेगा निश्चित रूप से शंकरपुर वार्ड के इतिहास में एक बड़ा आयोजन होगा जिससे लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आएगा कुछ लोग स्वयं रक्तदान तो नहीं कर सकते हैं पर इस आयोजन के माध्यम से दुसरो को रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे ।

आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में फनेंन्द्र जैन विकास वैष्णव, अजय सिन्हा, गमेश्वर देवांगन, तीर्थराज वर्मा, शिव वर्मा जी, नोमेश वर्मा, भोला यदु, नागेश यदु, महेश खंडेलवाल, राॅबिन शाॅटलिब, दुर्गेश यादव, योगेश सेन, महेंद्र लाल चंदेल, अविनाश वैष्णव, प्रियंका सोनी, प्रशांत गुप्ता, गणेश श्रीवास्तव, चन्द्रभान जंघेल जी, प्रवीण मारकंडे, भागवत वर्मा, हेमा साहू, प्रीति टंडन, कुसुम साहू, पायल साहू, नम्रता सिन्हा, मनीष साहू एवं छात्र युवा मंच परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे ।

स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट