पटना : अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री, उत्पाद एवं मधनिषेध मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव, उत्पाद एवं मधनिषेध विभाग, जिलाधिकारी समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को पत्र लिखकर समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना अंतर्गत जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के हरसिंहपुर गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह व उसके पुत्र संजीव कुमार सिंह द्वारा पानी के कारोबार के आर में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार करने की जानकारी दी है। श्री राठौर ने मोर्चा के प्रधान कार्यालय कंकड़बाग पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया की समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना अंतर्गत जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के हरसिंहपुर गांव में शिक्षक से रिटायर्ड सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने पुत्र संजीव कुमार सिंह के साथ मिलकर पानी के कारोबार के आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। सरायरंजन और अगल बगल के क्षेत्रों में सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उसके पुत्र संजीव कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के संरक्षण में दोनो पिछले कई सालों से खुलेआम अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। पूर्व में अवैध शराब बिक्री के बारे में कई पत्र सरकार को भेजा गया था। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत रहने के कारण कोई कारवाई नही होती है।
श्री राठौर ने प्रेस को बताया की सुरेंद्र प्रसाद सिंह शिक्षक पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद से पानी का कारोबार करते है।इसी के आड़ में शराब का अवैध धंधा गांव के ही नही अगल बगल के गांवो के बेरोजगार युवाओं को भी इस धंधा में लगा रखा है।अगर कोई ग्रामीण ने विरोध किया तो उसे अपने गुंडों से मारपीट के साथ साथ स्थानीय पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमों में फंसा देता है।इसके पूर्व वर्षो से तैनात सरायरंजन के थानाध्यक्ष के खिलाफ पत्र लिखने के बाद उन्हें हटाया गया था,तब अवैध शराब धंधा रुका था। कुछ दिन बाद से ही पुनः अवैध शराब की बिक्री शुरू हो गई है।एक तरफ सरकार शराबबंदी को सफल बनाने में लगी है, और शिक्षा जैसे मंदिर से निकलने के बाद सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उसका बेटा संजीव कुमार सिंह पानी के कारोबार के आड़ में अवैध शराब के धंधे को पुलिस की मिली भगत से कर रहा है। श्री राठौर ने अपने पत्र में इसकी जांच कराकर सरकार से शराबबंदी नियमो को तार तार करने वाले समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना अंतर्गत जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत में हरसिंहपुर गांव में शिक्षक से रिटायर्ड सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उसके पुत्र संजीव कुमार सिंह व स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ त्वरित कारवाई करने की मांग की है।संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित मोर्चा के नेताओ में अजय कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, राजीव रंजन, संजय कुमार सिंह आदि प्रमुख थे।