भागलपुर : ‘प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन’ को लेकर पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रदीप कुमार कुशवाहा ने समस्त मीडिया बंधु का स्वागत करते हुए कहा कि आप सबों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने हेतु बधाई। उन्होंने कहा अपने पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी में 5 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक प्रधानाचार्य सम्मेलन आयोजित है जिसमें दक्षिण बिहार के 17 जिलों से लगभग 250 प्रधानाचार्य भाग लेने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान है जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली पूरे देश में सबसे बड़ी संस्था है। लगभग 25000 औपचारिक और अनौपचारिक विद्यालय चल रहे हैं। इसके अंतर्गत दक्षिण बिहार में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति कार्य कर रही है। प्रत्येक वर्ष चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन आयोजित किया जाता है जिसमें गत वर्ष 2023- 24 की समीक्षा की जाएगी एवं आगामी सत्र 2024-25 के लिए योजना पर चिंतन मंथन किया जाएगा। इस सम्मेलन में संगठन के विस्तार व विकास के लिए प्रभावी योजनाओं का निर्माण किया जाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए उसे पूर्ण रूपेण इस वर्ष लागू किया जाना है जिसकी घोषणा प्रधानाचार्य सम्मेलन में होना है।
अरुण उदय, प्रभात की कक्षा सभी स्थानों पर लागू किया जाएगा। प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में बालकों के सर्वांगीण विकास, विद्यालय विकास, आचार्य विकास, समाज विकास, अभिभावक विकास, समिति विकास की चर्चा होगी। महाविद्यालय के सचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि प्रांतीय समिति को इस महाविद्यालय में प्रधानाचार्य सम्मेलन करने हेतु धन्यवाद है। आगे की शिक्षा छात्र केंद्रित शिक्षा हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्रों को शिक्षा दिया जाएगा बच्चे इसका अवलोकन कर सीखेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, महाविद्यालय के सचिव अमिताभ चक्रवर्ती, पूर्णकालिक रमेश मणि पाठक, उमाशंकर पोद्दार, ब्रह्मदेव प्रसाद ,राकेश नारायण अम्बष्ट, सतीश कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजेश कुमार , वीरेंद्र कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर, सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, आलोक कुमार, शशि भूषण मिश्र, डॉ अजीत दुबे, धनंजय कुमार एवं सभी महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
भागलपुर से राजा रमन झा की रिपोर्ट