वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के बरडीहा बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में लगने वाले 11 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर आज 1151 कुमारी कन्याओं द्वारा, गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पातेपुर प्रखंड के दभैछ बाबा दरवेश्वर नाथ मन्दिर से कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर महायज्ञ स्थल बरडीहा बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में पहुंची।

वहीं श्रद्धालुओं ने बताया हैं कि इस तरह के महायज्ञ का आयोजन इस क्षेत्र में पहली बार किया गया है। वहीं इस महायज्ञ के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।

इस दौरान बाबा विश्व मोहन दास जी महाराज, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी, राजू सिंह, चंदू साह, संजीव यादव, सोमनाथ यादव , विकास यादव, राकेश कुमार, अभिषेक, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए।

वैशाली से संवाददाता- मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट