पटना : इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च , बेउर के तत्त्वावधान में, स्थानीय जन कल्याण समिति के सौजन्य से गुरुवार को महावीर कौलोनी स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया I
जिसमें अस्थि-रोग,स्त्री-रोग, नेत्र-रोग, श्रवण-रोग समेत सभी प्रकार के रोगों की जाँच और उपचार की व्यवस्था की गई थी। शिविर में साढ़े तीन सौ से अधिक मरीज़ों की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श दिए गए एवं उपचार किया गया। पैथोलौजिकल-जाँच समेत सभी प्रकार की जाँच निःशुल्क की गयी।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए, संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने कहा कि उनका संस्थान ग़रीब और असमर्थ रोगियों को उनके द्वार तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा है। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान में सरकारी दर से भी कम में स्वास्थ्य-सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनका लाभ भी स्थानीय रोगियों को प्राप्त करना चाहिए।
सुप्रसिद्ध स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा निर्मला सक्सेना ने भी संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाली स्वास्थ्य-सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। आरंभ में जन कल्याण समिति के सचिव बालेंद्र शर्मा ने हेल्थ इंस्टिच्युट के सभी चिकित्सकों और चिकित्सा-सहायकों का स्वागत किया तथा संस्थान की स्वास्थ्य-सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सुप्रसिद्ध स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा निर्मला सक्सेना, सुविख्यात औडियोलौजिस्ट डा विकास कुमार सिंह, नेत्र-रोग विशेषज्ञ डा पी सौरभ, डा संजीत कुमार, प्रो संतोष कुमार सिंह, डा नवनीत कुमार झा, प्रो मधुमाला, प्रो चंद्रा आभा, डा आदित्य ओझा, प्रो प्रिया कुमारी, रानू कुमार, देवराज,इंटर्न्स राधिका कुमारी, आशुतोष कुमार, एम डी नदीम, सचिन कुमार, अमित कुमार झा, सबरीन हैदर, राज नन्दिनी, गौरव कुमार, ख़ुशबू कुमारी तथा संस्थान के प्रशासी अधिकारी सूबेदार संजय कुमार ने शिविर में अपनी सेवाएँ दी।