पटना : भारत सरकार के उपक्रम पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य विद्युत संस्थाओं की वर्गीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) को वर्गीकरण में A+ की शीर्ष रैंकिंग मिला है। बीएसपीटीसीएल अपनी उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन करते हुए वित्तीय सुदृढ़ता, ससमय परियोजनाओं का कार्यान्वयन, सक्षम परिचालन एवं अनुरक्षण के मापदंड पर शानदार काम कर रही है।
इस शानदार उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में विद्युत अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) के विकास के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है। पावर ट्रांसमिशन की जिम्मेदारी बीएसपीटीसीएल कुशलतापूर्वक निभा रही है। यह गर्व की बात है कि बीएसपीटीसीएल अपने कार्य की बदौलत पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किए गए राज्य विद्युत संस्थाओं के वर्गीकरण में A+ की शीर्ष रैंकिंग मिला है । इसके लिए बीएसपीटीसीएल में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को मैं बधाई देता हूं।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एक समय था जब बिहार में लोग बिजली के लिए तरसते थे, माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिहार के किसी भी कोने में हर घर तक न केवल बिजली पहुंच चुकी है, बल्कि 24×7 उपलब्ध भी रहती है। सुदूर बिहार में लोगों के घरों तक बिजली उपलब्ध कराने में बीएसपीटीसीएल की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपनी कार्यकुशलता की वजह से ही बीएसपीटीसीएल आज इस मुकाम पर पहुंचा है।