अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। देश के अलग-अलग राज्यों में मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच शुरू होगा। अमेरिका में अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पांच नवंबर को यहां पूर्वी (तट) के मानक समय (ईएसटी) के अनुसार शाम सात बजे से 11 बजे के बीच बंद हो जाएगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरडिया की इलेक्शन लैब के अनुसार डाक मतदान जैसी सुविधाओं के तहत इस बार कुल सात करोड़ 80 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इनमें राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं।
रविवार तक की अंतिम सूचना के अनुसार, “अग्रिम मतदान के तहत सात करोड़ 80 लाख तीन हजार 222 पड़ चुके थे। इनमें 42,654,364 वोट व्यक्तिगत रूप से, 35,348,858 वोट डाक से प्राप्त हुए हैं। चुनाव प्राधिकरण ने मतदाताओं को आवेदन के आधार पर कुल 67,456 847 डाक मत पत्र भेजे थे।”
इससे पहले पिछले चुनाव में कुल 10.1 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अग्रिम में मतदान किया था जो अब तक का रिकार्ड है। पिछली बार कोविड-19 महामारी के कारण लोगों ने डाक मतपत्र जैसी अग्रिम मतदान सुविधाओं को अधिक इस्तेमाल किया था। पिछले चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डाक से मिले मतपत्रों में धांधली का आरोप लगाया था। इस बार श्री ट्रंप ने अपने समर्थकों से मतदान केंद्रों पर पहले से चौकस रहने का आह्वान किया है।
कब तक आएगा परिणाम
अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान बेशक पांच नवंबर को होगा, लेकिन इसके परिणामों की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नये राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए देश की दोनों प्रमुख पार्टियों – रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक द्वारा संगठन के अंदर राज्यवार एक लम्बी चुनाव प्रतिक्रिया के आधार पर सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी को पार्टी उम्मीदवार घोषित कर उसका नामांकन कराया जाता है।
देश में 25 राज्यों में निर्वाचक मंडल के 538 सदस्य चुने जाते हैं। इस निर्वाचक मंडल के कम से कम 270 या उससे अधिक सदस्यों का समर्थन पाने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है। राष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन की यह प्रक्रिया चुनाव के वर्ष में जनवरी से ही शुरू हो जाती है और मददान पांच नवंबर को कराया जाता है। निर्वाचित राष्ट्रपति वर्ष 20 जनवरी को शपथ लेता है।