वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के मौदह बुजुर्ग दुर्गा मंदिर परिसर में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु दक्षिणा (गुरु पूजन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने भगवा ध्वज को गुरु मानकर उसे पूजा अर्चना किया। बताया जाता हैं कि इस (गुरु पूजन)कार्यक्रम का आयोजन साल में एक बार किया जाता हैं।
इस दौरान बौद्धिककर्ता: विनोद यादव ( हिंदू जागरण मंच-बिहार प्रांत संयोजक), मनीष कुमार यादव, राजू सिंह ,जगदीप , सर्वजीत यादव , मिथलेश , रामचंद्र राय , अमरजीत यादव , सोनू राय , राजीव कुमार , नीरज ठाकुर , नरेश राय , धनेश मिश्रा , जयप्रकाश पासवान , रामकुमार कुशवाहा , संतोष यादव , अभिषेक यादव , संजीत , संजय राम , राहुल कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार