पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को उखाड़ फेंकने के एलान के साथ बने इंडी एलायंस की बैठक चौथी बैठक आखिरकार आ गई। जिस बैठक के इंतजार में पांच राज्यों का चुनाव निकल गया। वह तारीख-दर-तारीख के बाद अब 19 दिसंबर को दिल्ली में हो रही है।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम चार बजे रवाना हो रहे हैं। नीतीश जाते समय क्या बोलते हैं, इसका इंतजार रहेगा क्योंकि वह इन दिनों जल्दी कुछ बोलने से बच रहे हैं। लालू ने जाते समय पीएम मोदी पर सीधे-सीधे निशाना साधा।