सीतामढ़ी : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक किसान सभा कार्यालय मे वरिष्ठ अधिवक्ता रामपदारथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोर्चा के कार्यक्रमों तथा रीगा चीनी मिल चालू कराने के सवाल पर 31 मार्च के किसानो के घोषित रीगा बंद आन्दोलन का समर्थन किया गया तथा रीगा बंद को सफल बनाने में सक्रिय रूप से शामिल होंने का निर्णय लिया। बैठक मे कहा गया कि राज्य सरकार चाहेगी तो तीन वर्षो से बंद तथा डेढ वर्षो से एनसीएलटी में लंबित मामले मे ठोश पहल कर बंद रीगा चीनी मिल को चालू करा सकती है। समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री ने मिल चालू कराने का ऐलान भी किया था परन्तु घोषणा के तीन माह बाद भी कोई ठोश पहल नही होना किसानो के साथ घोर अन्याय है जिससे किसानो में आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री मिल चालू कराने को त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में किसान,कामगार तथा व्यवसायियों से 31के बंद को सफल बनाने की अपील की गई साथ हीं सभी राजनीतिक दलों तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से रीगा चीनी मिल को चालू कराने को लेकर सदन से सडक तक किसानो के संघर्ष को सहयोग देने की अपील की गई। बैठक में वर्षा, आंधी ओलावृष्टि से जिले मे गेंहू, दलहन, तिलहन तथा आम तथा शब्जियों की क्षति की भरपाई की राज्य सरकार से मांग की गई।
बैठक में आपदाग्रस्त सभी किसानो के कृषि कर्ज की माफी, बिजली तथा एलपीजी के कीमत में हुई बढोतरी वापस लेने तथा किसानो को 50%अनुदान पर डीजल तथा सिंचाई के लिए नि:शुल्क विद्युत आपूर्ति की मांग की गई। बैठक को घटक संगठन किसान सभा, अभा किसान सभा, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, जय किसानआन्दोलन के किसान नेता जयप्रकाश राय, प्रो आनन्द किशोर, सुरेश बैठा,जलंधर यदुबंशी, संजय कुमार,वरिष्ठ अधिवक्ता रामपदारथ मिश्र, शशिधर शर्मा, भिखारी शर्मा, नेयाज अहमद सिद्दिकी, मो अली अकबर, आफताबअंजुम, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, शरफराज अंजुम, विवेक कुमार, वीरेंद्र राय, बबलू कुमार ने भी संबोधित किया तथा भारी संख्या में किसान-कामगारों से रीगा पहुंचने की अपील की।