मुंगेर: हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से एसबीआई इटहरी शाखा में गणतंत्र दिवस मनाया गया। ब्रांच मैनेजर संगीता दास के द्वारा झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान भी गाया गया।  ब्रांच मैनेजर संगीता दास ने इटहरी और पूरे देशवासियों को गणतंत्र दिवस के हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रेम से गणतंत्र दिवस मनाएं और सभी लोग आपस में भाईचारे और प्रेम बनाकर चलें, ताकि ब्रांच और देश आगे बढ़ सके। फिर सभी को प्लेट में जलेबी, सेओ, बनिया और बिस्कुट दिया गया।

इस कार्यक्रम में अनुरंजन कुमार, अनुभव कुमार, आशीष रंजन, शंकर सिंह, मिट्ठू कुमार, कुंदन कुमारी, टिंकू देवी, राज कुमार, दिलीप कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुंगेर, राजा रमण झा