वैशाली : बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश के आलोक में, पुलिस अधीक्षक, वैशाली के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से नागरिकों के चोरी हुए 64 मोबाइल फोन को बरामद कर, पुलिस अधीक्षक, वैशाली के द्वारा उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस के स्तर पर लोगों को वापस किए गए मोबाइल की कीमत लगभग बारह लाख रुपए बताई गई हैं।

जिले में ऑपरेशन मुस्कान को लेकर वैशाली पुलिस की खास चर्चा हो रही है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैशाली पुलिस ने लोगों के मुरझाए चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। वैशाली पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के 64 लोगो का मोबाइल वापस किए। वापस किए गए मोबाइल पिछले छह महीने में गुम/चोरी हो गए थे। तकनीकी आधार पर पुलिस ने ट्रेस कर मोबाइल को बरामद कर लोगों को वापस किए। जिला पुलिस मुख्यालय में खुद पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने अपने हाथों लोगों को मोबाइल दिए।

मोबाइल वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरे मोबाइल मिलते ही खिल उठे। लोगों ने इस पहल के लिए वैशाली पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान की सराहना करते हुए एसपी रविरंजन कुमार को धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि आज जिला प्रशासन की सक्रियता से ही हमलोगों का मोबाइल वापस मिला है। लोगों ने कहा कि चोरी/गुम हुए मोबाइल को वापस पाने की उम्मीद ये लोग छोड़ चुके थे।

एसपी रविरंजन ने कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय बिहार , पटना के निदेश के आलोक में ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला के सभी थाना अन्तर्गत आम लोगों के जितने भी मोबाइल गुम/चोरी हो गए थे उसे लेकर जिले के संबंधित थाना एवम ओपी में सनहा दर्ज किया गया है।

वैशाली संवाददाता- मृत्युंजय कुमार