बेंग्लुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया है मतदान संपन्न होने के बाद एजेंसियों का एग्जिट पोल सामने आया है I इससे किसको फायदा.. किसको होगा कितना नुकसान? कर्नाटक में 13 मई को किसकी बनेगी सरकार? दक्षिण के दुर्ग में फिर भगवा लहराएगा या कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी? 13 मई को कर्नाटक की जनता किसे कुर्सी पर बिठाएगी? क्या किंग के पीछे कोई किंगमेकर भी होगा? रिज़ल्ट 13 मई को आएगा।सभी की निगाहें अब एग्जिट पोल पर टिकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत अभियान से उत्साहित भाजपा जहां सत्ता में वापसी करना चाहती है, वहीं कांग्रेस का लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले मजबूत वापसी करना है। कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीट हैं।EXIT पोल के रिज़ल्ट में देखें किसकी सरकार बन सकती है और कौन किंगमेकर बन सकता है। 13 मई को कैसी होगी कर्नाटक की पूरी पिक्चर, इसका सबसे सटीक एग्जिट पोल आपको दिखा रहे हैं …

News bharat 24 के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्व बहुमत मिलने के आसार हैं, जबकि कुछ अन्य एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है I कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमारी जमीनी सूचना के मुताबिक हम 100 प्रतिशत बहुमत ला रहे हैं I असल नतीजे 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतजार करें I एग्जिट पोल 100 फीसदी सही नहीं होते I पिछले चुनावों में आप देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा बीजेपी को ही लाभ हुआ है I लोगों ने शहरी इलाकों में अधिक मतदान किया जो भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक संदेश है I कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं इन (एक्जिट पोल) आकंड़ों को नहीं मानता, क्योंकि सब सर्वे अलग आंकड़े दे रहे हैं I मैं अपने 146+ के आंकड़े पर खड़ा हूं I कर्नाटक की जनता को भी कर्नाटक में परिवर्तन चाहिए, जो भ्रष्टाचरा से मुक्त हो I कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार विफल हो चुकी है I