मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भोपाल में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया I कांग्रेस ने घोषणा पत्र का नाम वचन पत्र रखा है I अपने वचन पत्र में पार्टी ने हर वर्ग के विकास की रुपरेखा तैयार की है I खासतौर से किसान, युवा और महिलाओं पर मुख्य फोकस है I साथ ही कांग्रेस ने 101 गारंटी दी हैं I कांग्रेस के इस वचन पत्र में 1290 वचन हैं I 7 वर्गों के लिए अलग अलग अलग वचन पत्र तैयार किया गया है I कांग्रेस ने किसान, महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए नोट बनाया है I वचन पत्र जारी करते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वो मध्य प्रदेश से आईपीएल के लिए टीम बनाएगी I किसानों से गोबर खरीदेगी, बेटियों के विवाह में 1 लाख की मदद करेगी और 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देगी I साथ ही सरकार आने पर राजस्थान की तरह रिटायर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन भी दी जाएगी I
जनता से जुड़े 59 मुद्दों को वचन पत्र में शामिल किया- कमलनाथ
वचन पत्र जारी करते हुए कमलनाथ ने जनता से वादा किया कि कांग्रेस सरकार में आएगी तो खुशहाली लाएगी I उन्होंने कहा मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले I डाक से भी सुझाव आए कुल मिलाकर 9 हजार सुझाव प्राप्त हुए I हमने उनके आधार पर वचन पत्र तैयार किया है I जनता से जुड़े 59 मुद्दों को वचन पत्र में शामिल किया गया है I वचन पत्र जारी करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश किसानों का प्रदेश है I किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने धान की खरीदारी प्रति क्विंटल 2500 रुपये और गेंहू की 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदारी करने का फैसला किया है I अगर कांग्रेस की सरकार आते हैं तो निश्चित तौर पर किसानों को अच्छा फायदा होगा I