केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद राजधानी दिल्ली में मीडिया को संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार में दीघा से सोनपुर जिले के बीच गंगा नदी पर 6 लेन केबल ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है I इसे 42 महीने में पूरा किया जाएगा और इसे बनाने में 3,064 करोड़ रुपये खर्च होंगे I बड़ी बात ये है कि इस पुल के नीचे से बड़े जहाज भी आसानी से आ जा सकेंगे I इसके साथ ही कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि न्याय देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है लेकिन ये परिवार और पार्टी ऐसी है जिन्होंने देश को 60 साल तक गरीबी में धकेलने का काम किया हटाने का नहीं I ये(कांग्रेस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैंI”