बेंगलुरु : देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल- डीजल के अलावा सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। देशभर में टमाटर की कीमतों ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश के कई राज्यों में टमाटर के दाम 150 रुपये प्रति किलो के पार हो गए हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के हासन जिले में चोरों ने एक किसान के खेत में डाका मारा है। चोरों ने खेतों से लाखों रुपये के टमाटर चोरी कर लिए। इस मामले में किसान ने पुलिस को शिकायत दी है। किसान धरनी ने कहा कि उसके खेत से चोरों ने कई किलो टमाटर चुरा लिए हैं। टमाटरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। धरनी ने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बाजार में बेचने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन तभी चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया।
धारणी गोनी सोमनहल्ली गांव में रहती है और वहीं उसकी दो एकड़ की जमीन भी है I महिला का कहना है कि इससे पिछली फसल के दौरान उन्हें काफी ज्यादा घाटा हो गया था I तब उन्होंने सेम की फसल लगाई थी I उम्मीद थी कि टमाटर के फसल लगाकर वो अच्छे पैसे कमा सकती है I कर्ज लेकर टमाटर की फसल लगाई थी I
कर्ज की भरपाई होने की थी उम्मीद
बाजार में टमाटर के दाम भी काफी अधिक थे I ऐसे में धारणी को उम्मीद थी इस बार अच्छी कमाई कर वो पिछले घाटे की भरपाई भी कर सकती है I वो इस फसल को बेंगलुरु ले जाकर बेचने की योजना बना रही थी I बाजार में फसल के दाम इतने अधिक होने के कारण चोरों की नजर भी धारणी के खेतों पर थी I उन्होंने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि हमारी फसल अच्छी हुई और संयोग से इस बार बाजार में दाम भी काफी अच्छे हैं I इससे पहले कि वो फसल को बेच पाती, 4 जुलाई को चोरों ने खेतों में रखी टमाटर से भरी 50 से 60 बोरियों को चुराने के अलावा बाकी खड़ी फसल को भी खेत में ही नष्ट कर दिया I