पटना : मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय बिहार महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में थैंक्स गॉड फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के अपमान और उपहास उड़ाने की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आबिल्म्ब फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। श्रीमती श्रीवास्तव ने किसी भी देवी देवता के फिल्म निर्माताओं द्वारा अपने फिल्म में अपमानित करना या उपहास उड़ाना गलत है। केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड को ऐसे सीन बाली फिल्म को अनुमति देनी ही नही चाहिए। मिशन के अध्यक्ष व जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा की फिल्म निर्माता अपने फिल्म को हिट कराने के लिए किसी देवी देवता के उपहास उड़ाने या अपमानित करने वाले सीन फिल्म में डाल देते है।थैंक्स गॉड में भगवान चित्रगुप्त का अपमान या उपहास उड़ा फिल्म निर्माता या फिल्म कलाकार ने राष्ट्र का उपहास उड़ाया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि कायस्थों के अराध्य देव भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने बाली फिल्म पर रोक लगाए और सेंसर बोर्ड को ऐसे सीन बाली फिल्म को अनुमति न दे। बैठक में महान स्वतंत्रता सेनानी व 1937 में सबसे अधिक वोटो से जितने वाले शहीद चतुरानन दास जी के पुण्यतिथि पर 17 सितंबर को शहीद चतुरानन दास स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और आजादी के अमृत महोत्सव पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दो ग्रुपों पांच से आठ और नौ से इंटर के छात्र छात्राओं के लिए होगा। इस अवसर चित्रगुप्त समाज नेपाल के अध्यक्ष ब्रहम देव लाल दास की असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वन्दना सिन्हा, नीलिमा सिन्हा, रश्मि,सुलभा, अनुपमा सीमा वर्मा आदि ने भी थैंक्स गॉड फिल्म में भगवान चित्रगुप्त महाराज के उपहास उड़ाने की आलोचना करते हुए सरकार से फिल्म पर बैन लगाने व आम लोगो से फिल्म का बायकॉट करने की अपील की है।