पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार अपनी टीम के साथ इस हफ्ते बिहार का दौरा करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ के इस दौरे के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
सभी अधिकारी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग, दशहरे के बाद संभवतः अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इस बार वोटिंग तीन या उससे अधिक चरणों के बजाय दो चरणों में होने की संभावना है।

कब होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान?

अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी होगी। सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि नवंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में दो चरणों में मतदान संभव है। चुनाव आयोग छठ और दीपावली को ध्यान में रखते हुए मतदान का कार्यक्रम तय करेगा। अक्टूबर में ही दीवाली है और उसी महीने अंतिम सप्ताह में छठ महापर्व है।

इन तारीखों में कराई जा सकती है वोटिंग

30 सितंबर को वोटर लिस्‍ट रिवीजन (SIR) के बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार आएंगे और हो सकता है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाए। चर्चा है कि दो अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच वोटिंग कराई जा सकती है।
बता दें कि 22 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है। इससे पहले नई विधानसभा का गठन आवश्यक है। चुनाव को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है।