बिलासपुर : विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत भुण्डा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जलसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भुण्डा के सरपंच अमिता दिलीप पात्रे, पंचायत के पंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित जल जीवन मिशन के जिला आई.ई.सी., कोर्डिनेटर आई. एस.ए., कोर्डिनेटर आई.एम.आई.एस., टैक्निकल कोर्डिनेटर, टेक्निकल फाइनेंस उपस्थित रहे। इस जलसभा में उपस्थित लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं महत्व को बताया गया। लोगों को जलजनित होने वाली बीमारी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। स्वच्छता एवं स्वच्छ जल के महत्व को बताया गया। जल बहनियों को एफ.टी.के. किट एवं स्वयं अपने आस-पास के जल स्त्रोतों के पानी जांच का भी प्रशिक्षण दिया गया।

छत्तीसगढ़ से ईश्वर कुमार की रिपोर्ट