वैशाली : केंद्र सरकार पर जाति आधारित गणना कार्य को रोकने का आरोप लगाते हुए जेडीयू ने पोल खोल अभियान के तहत वैशाली जिले के पातेपुर में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस पातेपुर जेडीयू कार्यालय से शुरू होकर पातेपुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक निकाला गया। इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जेडीयू नेताओं ने केन्द्र सरकार पर जाति आधारित गणना को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश के करके जाति आधारित गणना को रोकने का प्रयास किया।

इस पोल खोल मशाल जुलूस के दौरान जेडीयू नेता और कार्यकर्ता हाथों में विभिन्न नारे लिखे तख्तियां लिए हुएं थे। इस पोल खोल मशाल जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, रंजित सहनी प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी पातेपुर,श्रवण पटेल जिला महासचिव,धर्मशिला देवी महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष, मुस्तफा हसन जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राम जुलुम सिंह प्रखंड उपाध्यक्ष, सईद इकबाल प्रखंड महासचिव, आशुतोष कुमार श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, विपिन कुमार महतो, मो इकरामुल प्रखंड सचिव, शशिभूषण सिंह,रमेश मंडल, सुरेंद्र चौधरी, राम प्रवेश साह सहित दर्जनों जेडीयू कार्यकर्ता शामिल थे।

वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार