पटना : बिहार के नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए 7 नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से शामिल हुए सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिये गए हैं. वहीं न ए मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के लिए कई पुराने मंत्रियों का विभाग भी बदला गया है. यानि पहले जो मंत्री एक से अधिक विभाग संभाल रहे थे अब उनके कुछ विभागों को नए मंत्रियों के बीच बांटा गया है.
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे से जुड़े नोटिफिकेशन के अनुसार बीजेपी कोटे से मंत्री बने संजय सरावगी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. संजय सरावगी को बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार का मंत्री बनाया गया है. पहले इस विभाग को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल संभाल रहे थे. लेकिन, दिलीप जायवसाल ने कल कैबिनेट विस्तार से पहले इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब उनकी जगह संजय सरावगी इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालेंगे.
जानें किसे मिला कौन सा विभाग
संजय सरावगी- राजस्व एवं भूमि सुधार
जीवेश मिश्रा- नगर विकास एवं आवास विकास
सुनील कुमार- वन एवं पर्यावरण विभाग
राजू सिंह- पर्यटन मंत्री
मोतीलाल प्रसाद- कला एवं संस्कृति मंत्री
कृष्ण कुमार मंटू- सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
विजय मंडल- आपदा प्रबंधन विभाग
कल 7 विधायकों ने ली थी शपथ
बता दें, बिहार में बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया गया था. राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीजेपी कोटे से संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय मंडल को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी.