दिल्ली : अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सिंह भदोरिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महंत गोविंद नारायण चित्रगुप्त की अनुशंसा पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से डॉ. आरती सुमन चौधरी को संघ के भारत राष्ट्र के महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के तारालाही गांव के श्री भरत चौधरी की पतोहु और श्री आशीष चौधरी की पत्नी डॉ. आरती सुमन चौधरी फिलहाल गुड़गांवं में रहती है।

डॉ आरती हरियाणा,दिल्ली,पंजाब में सनातन को लेकर बहुत सक्रिय महिला है। डॉ आरती सांस्कृतिक एवं सामाजिक महिला उत्थान के कईत कार्यक्रमों को संचालित करती है। सैकड़ो की संख्या में महिलाएं इनका अनुसरण करती हैं। डॉ. चौधरी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी हैं। आशा है डॉ. आरती सुमन चौधरी देश में शीघ्र ही सभी राज्यों में एवं केंद्र शासित प्रदेशों में महिला प्रांत प्रमुखों का मनोनयन करेंगी ।