वैशाली : अंतराष्ट्रीय दिव्यागजन दिवस के अवसर पर अनुमंडल स्तरीय बुनियाद केन्द्र, पातेपुर में दिनांक 08.12.2023 को दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला, गायन एवं खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही बुनियाद केन्द्र, पातेपुर में जन्दाहा के कुल 9 वैसे लाभुकों को बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल दिया गया जिनका चयन जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्तरीय कमिटी के द्वारा की गयी है। सरकार द्वारा बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल वितरण का उद्देश्य है कि वैसे दिव्यांग छात्र/छात्रा जो घर से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हों उन्हें सुगम पहुँच प्रदान किया जाय। साथ ही वैसे दिव्यांगजन जो स्वरोजगार कर रहें है वे घर से कार्य स्थल तक सुगमता से पहुँच सकें तथा वे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर अपनी सहभागिता सफलतापूर्वक निभा सके।

उप निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरणकोषांग, वैशाली के निदेशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक, पातेपुर, जिला प्रबंधक, विदुपुर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पातेपुर एवं विधायक लखिन्द्र पासवान जी की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम सफल एवं अविस्मरणीय रहा।

वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार