पटना : कृषि भवन, पटना में आज नर्मदेश्वर लाल ने प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार के पद पर अपने कार्यालय कक्ष में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के पूर्व प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार भी मौजूद थे।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनसे विभागीय गतिविधियों और वर्तमान योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कृषि परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सभी अधिकारियों के साथ नव वर्ष में किसानों के हित, कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कृषि विभाग के विशेष सचिव वीरेन्द्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक, सौरभ सुमन यादव, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम लि॰ स्पर्श गुप्ता, निदेशक उद्यान, अभिषेक कुमार, विशेष सचिव शैलेन्द्र कुमार, अपर सचिव कल्पना कुमारी सहित कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।