धमतरी (छ.ग) : ग्राम पंचायत सेमरा (बी ) में बस स्टैंड के समीप यश मेडिकल स्टोर्स के सामने पटेल कोचिंग सेंटर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए व गरीब से गरीब घर के बच्चों को भी उचित शिक्षण देने के उद्देश्य से पटेल कोचिंग सेंटर की शुरुआत की। जहां कार्यक्रम में यतीश सिन्हा (अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब) एस .के .साहू (प्राचार्य) देवा पटेल, कृष्ण लाल पटेल, उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान से पंडित द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया I छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए यतीश सिन्हा ने कहा कि – परीक्षा में सफल होने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता I इसके लिए लगन, मेहनत, लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है तभी सफलता प्राप्त होगी I वही इस कार्यक्रम में आकाश पटेल विवेक पटेल गौरव पटेल व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
धमतरी (छ.ग) से सूरज सिंहा की रिपोर्ट