पटना: बिहार विधानसभा चुनावके लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. मंगलवार 4 नवंबर को पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार का शोर आज (5 बजे) खत्म हो गया.

पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान: पहले चरण के चुनाव में18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान है. इस चरण में कुल 1314 उम्मीदवार (पुरुष 1192, महिला 121, थर्ड जेंडर 1) मैदान में हैं. सभी केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

दिग्गजों ने झोंकी ताकत: वहीं 4 नवंबर को एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार करने उतरे. महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आईपी गुप्ता, मुकेश सहनी ने उम्मीदवार के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा.

NDA की रैली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ महिला संवाद कार्यक्रम किया.अमित शाह ने बिहार में एक के बाद एक ताबड़तोड़ प्रचार किए. दरभंगा के जाले और बेतिया में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने मधुबनी में NDA के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय भोजन भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले: “जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं. बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी, इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं को तरह-तरह के झूठ बोलने में जुटे हैं.”-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्र

“अभी-अभी मोदी जी और नीतीश जी ने 1.41 करोड़ जीविका दीदी के बैंक खातों में 10 हजार रुपये डालने का काम किया है. ये लालू की पार्टी कहती है कि हम जीविका दीदियों से ये 10 हजार रुपये वापस ले लेंगे. मैं आज सारे बिहार की जीविका दीदी से कहकर जाता हूं कि लालू जी और इनके बेटे को छोड़िए, इनकी तीन पीढ़ी भी आ जाए, वो भी आपसे ये 10 हजार रुपये वापस नहीं ले सकते.”- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने गयाजी में विष्णुपद मंदिर में पूजा की. वहीं गया में रोड शो किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि “जब केंद्र में कांग्रेस-राजद यानि UPA सरकार थी, तो उन्होंने बिहार के लिए 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए.

जब ​​से हमारी सरकार सत्ता में आई है, हमने बिहार के विकास के लिए 15 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. जब भी उनकी(UPA) सरकार सत्ता में आती है, विकास पर ब्रेक लग जाता है, लेकिन जहां भी भाजपा-NDA की सरकार है वहां सर्वाधिक तेज गति से विकास हो रहा है.”- राजनाथ सिंह,रक्षा मंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने दरभंगा शहरी विधानसभा में पांच किलोमीटर लंबा रोड शो किया. वहीं लखीसराय में भी जनसभा को संबोधित किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिवान में रैली की.

सिवान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे और कहा, “यह भाजपा, JDU, LJP (रामविलास) के लिए सुनामी की लहर है. राहुल गांधी जहां भी आते हैं, हार निश्चित है, राहुल गांधी दुर्भाग्य का प्रतीक हैं. इसलिए मैं असम के कांग्रेस के लोगों से कह रहा हूं कि वे राहुल को ज्यादा बुलाएं, जहां भी वे आते हैं, कांग्रेस का जो थोड़ा बहुत समर्थन है, वह भी नष्ट हो जाता है.”

दरभंगा शहरी विधानसभा सीट पर लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. इस सीट से संजय सरावगी पांच बार से लगातार चुनाव जीत रहें है और छक्का लगाने के लिए भाजपा ने इस बार फिर इनपर दांव लगाया है.

महागठबंधन की रैली: औरंगाबाद के कुटुंबा में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “नीतीश कुमार की सरकार ही नहीं है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल है. भाजपा ने नीतीश कुमार को पूरा कंट्रोल कर रखा है.

“बाबा साहेब अंबेडकर जी ने देश को संविधान दिया, जिसमें हर व्यक्ति को एक वोट का अधिकार दिया गया. लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह, चुनाव आयोग के मिलकर ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं, जो कि संविधान पर हमला है. ये बिहार में भी ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें इन्हें ऐसा करने से रोकना है. हमें मजबूती के साथ डटे रहना है और संविधान की रक्षा करनी है.”-राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

तेजस्वी यादव ने मधेपुराके उदाकिशुनगंज में जनसभा को संबोधित किया. आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवीन निषाद और रेणू कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगे. इसके साथ ही तेजस्वी ने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर, समस्तीपुर के हसनपुर में भी रैली की.

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवने सिवान में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि हम इंडिया गठबंधन के साथी केवल मुद्दों की राजनीति करते हैं. वैशाली के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी प्रेमा चौधरी के समर्थन में मुकेश सहनी ने रैली की.

“30 साल में कितने को नौकरी मिली? सच्चाई यह है कि तेजस्वी ने जब नौकरी देना शुरू किया तो देश को संदेश में गया कि बिहार में नौकरी मिलने लगी है. उसके बाद साजिश के तहत सरकार गिरा दी गई है. बीजेपी के एजेंडे में कभी भी नौकरी है ही नहीं.”- अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष,समाजवादी पार्टी