वैशाली : जिले के पातेपुर में पवित्र रमजान के मौके पर दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पातेपुर पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी द्वारा उनके निवास स्थान इमादपुर में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी समुदाय, धर्म के लोगों ने इस पार्टी में एक पंक्ति में बैठकर भाईचारा का संदेश दिया। और इस इफ्तार पार्टी गंगा जमुना की तरहीज दिखी। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर इफ्तार पार्टी में महनार विधायिका बिना सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान पातेपुर *पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी* ने बताया कि पहले से भी हमारे भाई बंधु इफ्तार पार्टी मनाते रहते हैं। हिंदू हो या मुस्लिम कोई भी पर्व हो हमलोग मिलकर सभी पर्व को मनाते थे।लेकिन षड्यंत्र के तहत लोग दूरी बनाते चला गया । इस दूरी को मिटाने का एक ही माध्यम है कि हमलोग मिल जुलकर एक दूसरे के पर्व का सम्मान करें। चुकी ये हिंदुस्तान हैं और हिंदुस्तान की खुबसूरती है कि यहां सभी समुदाय के लोग रहते हैं। चाहे हिंदु हो मुसलमान हो या कोई और धर्म हो। क्यों की जब आजादी मिली देश को तब सबने मिलकर आजादी की लड़ाई को लड़ा। इस बात को कैसे भुल सकते हैं।और हमारी खुबसूरती इसी भी इसी में है। राम और रहीम एक ही है ,हम अलग अलग ढंग से उनको मानते हैं। अल्लाह हो राम हो सब एक ही ईश्वर के दूत हैं । हम यही चाहेंगे की हमारे राज्य में,देश में और हम जहां है वहां अमन चैन बना रहे हैं। और जो तंत्र काम कर रहे हैं जो उत्तर प्रदेश में हुआ पर्व के माध्यम से हम संदेश देना चाहेंगे की हिंदू हो या मुसलमान हमलोग सब एक हैं। वही इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने आई महनार विधायिका बिना सिंह ने पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी को इस इफ्तार पार्टी के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। और कहा कि ये इफ्तार पार्टी हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई का सबसे बड़ा प्रेम का उदाहरण है। इससे बढ़िया और क्या हो सकता है, सही में हमलोग भाई -भाई हैं। एक जगह इतने मुस्लिम भाई उपस्थित होकर रोजा तोड़े हैं ये बहुत ही खुशी की बात है, इसके लिए सभी लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं। इस दौरान महनार विधायक वीना सिंह, आभा राय, गणेश राय, गरिबनाथ आलोक, मो ओसैद, गुडु यादव , मो अनूठे, अमर कुमार, अभिषेक चौधरी, अरविंद राय, राज नारायण राय, पंछी लाल राय, अरविंद सहनी, महावीर पाल, विवेक कुमार यादव, विकाश यादव सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार