वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मरूई पंचायत के कबई बरैला गांव स्थित दलित टोले में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से एक दर्जन से अधिक घर समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में आग लगने के बाद पूरे टोले में अफरा तफरी के साथ चींख पुकार मच गयी I देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए कई घरों को अपने चपेट में ले लिया I मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम को दिया I सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया I तब तक आग ने पूरे टोले के घरों को जलाकर राख कर दिया I आगलगी की भीषण घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है I
गुरुवार को दो पहर के करीब पातेपुर थाना क्षेत्र के कबई बरैला गांव स्थित दलित टोला निवासी हरेंद्र पासवान के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई I आग लगने के बाद घर से आग की उठती लपटें देख खेत में गेहूं की कटनी कर रहे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू किया I जिसके बाद मौके पर जबतक लोग जुटे तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया I तेज पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया I आग की बढ़ती विभीषिका देख लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पातेपुर पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की टीम को दिया I सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फायर बिग्रेड के कर्मी बृजेश कुमार, रमेश ठाकुर एवं अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया I स्थानीय लोगों के अनुसार आगलगी की घटना में कुल 17 लोगों का घर समेत घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया I
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार