वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ पातेपुर मार्ग के खेसराही गांव स्थित बजरंग चौक के पास से थाने की पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ कर पुलिस दोनो के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार थाने के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार राय एवं पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के महुआ पातेपुर मार्ग स्थित बजरंग चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान महुआ की ओर से आ रहे बाइक पर सवार दो युवक वाहन चेकिंग करते पुलिस को देख कर भागने लगा। बाइक सवार युवक को भागते देख पुलिस बल के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पुलिस ने जब तलाशी ली तो बाइक चला रहे युवक के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया।
हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनो युवकों को पकड़ कर थाने ले आई जहां उसकी पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर टेकनारी गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र किशन कुमार एवं दूसरे युवक की पहचान कस्तूरी सराय गांव निवासी राज किशोर सिंह के पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया। पुलिस गिरफ्तार दोनो युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार