पूंछ : आतंकी हमले में एक बार फिर घाटी दलह उठी है। जम्मू-कश्मीर के पूंछ में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शही हो गए हैं I घात लगाकर बैठे आतंकियों ने गुरुवार को सेना के जवानों से भरे वाहन पर गोलियों से हमला कर दिया I जवानों ने तुरंत वाहन को रोक दिया, लेकिन इतनी ही देर में आतंकियों ने कैलिब्रेटेड ग्रेनेड से वाहन पर हमला दिया I इससे ट्रक का फ्यूल टैंक चपेट में आ गया और तुरंत वाहन ने आग पकड़ ली I
इस हमले के बाद ट्रक धूं धूं कर जलने लगा I अचानक हुए इस हमले को जब तक जवान समझ पाते तब तक कई जवान आग की चपेट में आ चुके थे I इनमें से पहले चार और फिर एक जवान ने दम तोड़ दिया I दरअसल आतंकियों की ओर इस तरह का ये पहला हमला नहीं है I इससे पहले भी वे इस तरह के कई हमलों को अंजाम दे चुके हैं I खास बात यह है कि ये मॉड्यूल या तरीका पूर्वोत्तर पर बेस्ड है I
घाटी में इस तरह के हमले पहले नहीं हुए, लेकिन पूर्वोत्तर इलाकों में आतंक या अलगाववादी इस तरह के हमलों को अंजाम देते रहे हैं I यही नहीं नक्सलप्रभावित इलाकों जैसे छत्तीसगढ़ में भी इतरह की घटनाओं के अंजाम दिया गया है I
सेना का बड़ा एक्शन
पुंछ हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन जारी है I अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है और जांच अभियान भी चल रहा है I आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन के साथ-साथ खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है I गाड़ियों की भी सघन तलाशियां ली जा रही हैं I दरअसल इस तरह के हमले में मौसम को भी आतंकी अपना हथियार बनाते हैं I जम्मू-कश्मीर के पूंछ में हुए हमले में भी आतंकियों ने बारिश का सहारा लिया I बारिश की आड़ में जब रास्ता थोड़ा मुश्किल हो जाता है वाहन की चाल भी धीमी होती है तो आतंकियों को अपने काम को अंजाम देने में आसानी होती है I ऐसा काम धुंध और बर्फबारी के दौरान भी होता है I
दो साल में 5वां हमला
पूंछ में हुआ हमला पहला हमला नहीं है I घाटी में बीते दो वर्षों में ये पांचवां हमला था I इससे पहले 16 अक्टूबर 2021 को ही पुंछ के मेंढर में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी I इसमें पांच जवान शहीद हो गए थे I इससे पहले 12 अक्टूबर 2021 को पुंछ में ही चमरेड़ के जंगलों में ऐसा ही हमला हुआ इसमें भी चार जवान शहीद हुए I इसके बाद 2022 अगस्त 11 को राजौरी में एक मुठभेड़ हुई I इसमें आतंकियों ने सेना के पांच जवानों के शहीद कर दिया I नवंबर 2022 में भी भाट धुलियान इलाके में ही आतंकियों ने सेना के गश्त पर हमला किया I हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ I 16 दिसंबर 2022 को आर्मी बेस अल्फा गेट पर आतंकियों ने बम से हमला किया और इसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी I