रूस में घमासान का दौर जारी है I रूसी सेना ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिफाफ मोर्चा खोल चुके वैगनर के लड़ाकों पर अटैक शुरू कर दिया है I बगावत करने वालों के दमन को उतरी रूसी सेना के हेलीकॉप्टरों ने आज यानी शनिवार को वोरोनिश सिटी के बाहर वैगनर के आर्मी कैंप पर बमबारी की है I
वैगनर ग्रुप राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सपोर्ट करता था और यूक्रेन की जंग में भी लड़ता था, लेकिन इस ग्रुप के लड़ाकों ने अचानक से विद्रोह कर दिया है I वैगनर के चीफ येवगेनी प्रीगोझिन का दावा है कि उनकी सेना के जवानों ने रोस्तोव में रूसी सेना के सेंटर पर कब्जा जमा लिया है I साथ ही सड़कों पर बड़े बड़े टैंक भी नजर आ रहे हैं I इसे लेकर पुतिन ने देश के नाम संबोधन में विद्रोही नेताओं को मारने के आदेश दिए हैं I इसके बाद वैगनर ने भी बड़ी धमकी दी है I
रूसी प्राइवेट सेना वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन ने टेलिग्राम पर संदेश देते हुए कहा कि पुतिन ने गलत चुनाव कर लिया है, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा I उन्होंने सीधी धमकी देते हुए कहा कि रूस में जल्द नया राष्ट्रपति होगा I वैगनर प्रमुख ने यह बयान देकर व्लादिमीर पुतिन से सीधी टक्कर ले ली है I उन्होंने कहा कि उनकी सेना के 25 हजार जवान मरने और मारने के लिए तैयार हैं I रूसी लोगों के सपोर्ट में यह कदम उठाया गया है I
आपको बता दें कि वैगनर के विद्रोह के बाद मोस्को में सभी सार्वजनिक कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं I साथ ही मास्को में आतंकवाद विरोधी आपातकाल की घोषणा कर दी गई है I इस बीच राष्ट्रपति पुलिस ने देशवासियों को संबोधित करते हु कहा कि रूसी सेना विद्रोहियों से पूरी शक्ति के साथ लड़ रही है I हमारा कर्तव्य रूसी जनता का रक्षा करना हैI हम किसी भी हाल में देश को बंटने नहीं देंगे और बगावत करने वाले आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे I
बता दें कि रूस में वैगनर ग्रुप पीएमसी वैगनर के नाम से जाना जाता है I दरअसल, यह एक तरह का रूसी अर्धसैनिक बल है I यहां खास बात यह है कि इस संगठन पर देश का कोई कानून लागू नहीं होता है I क्योंकि यह एक प्राइवेट मिलिट्री कंपनी और किराए के सैनिकों का ग्रुप है I 2014 में पूर्वी यूक्रेन के साथ युद्ध में पहली बार इस संगठन की पहचान की गई थी I