पटना : भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी और पटना के महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। आचार्य कुणाल महावीर मंदिर द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर कैंसर अस्पताल, महावीर आरोग्य संस्थान के भी सचिव थे। वे श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या विवाद पर हिन्दू पक्ष के प्रमुख पक्षकार थे।

किशोर कुणाल का जन्म 1950 में मुजफ्फरपुर में हुआ था वो 1972 में गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने थे। उनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गाँव में हुई । फिर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया।1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बाद में अपने करियर के मध्य में उन्होंने मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन किया। जिसे उन्होंने 1983 में प्राप्त किया। उनके शिक्षकों में इतिहासकार आरएस शर्मा और डीएन झा शामिल थे। किशोर कुणाल 80 के दशक में ​पटना के एसएसपी थे, तब वहां हुए बॉबी हत्याकांड की जांच के कारण वे बहुत चर्चित हुए थे। वर्तमान में वो पटना के चर्चित महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे।

किशोर कुणाल ने अपने बेटे सायण कुणाल की शादी जाति का बंधन तोड़कर दलित नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी से कराई थी जो वर्तमान में चिराग पासवान की पार्टी से समस्तीपुर से सांसद है। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में शांभवी ने समस्तीपुर सीट पर जीत दर्ज की वो इस बार सबसे युवा सांसद के रूप में लोकसभा पहुंची है।

अपनी किताब में किए थे कई खुलासे

किशोर कुणाल ने अपनी किताब दमन तक्षकों में कई खुलासे किए थे। बिहार में चर्चित बॉबी हत्याकांड का जिक्र करते हुए किशोर कुणाल ने अपनी किताब में लिखा था कि गड़े हुए मुर्दे को भी निकाल कर जांच की गई थी। 15 दिनों तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा और तो वह पटना के महावीर मंदिर में आकर बैठ गए, लेकिन, अगले 3 दिनों में ही वह इस घटना में सफलता मिली लेकिन जांच को सीबीआई को सौंप दिया गया था। किशोर कुणाल लिखते हैं कि इस मामले में कई सफेदपोशों को यह डर था उनका चरित्र जनता के बीच उजागर हो जाएगा इसलिए 40 विधायक 2 मंत्रियों ने मिल कर इस केस की जांच सीबीआई को दिलवा दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। स्व० किशोर कुणाल विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। स्व० आचार्य किशोर कुणाल जी ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुये विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुये अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया। अनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।