जांजगीर (छ.ग) : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ युवा मितान के जिलाध्यक्ष बनाये गये I प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे द्वारा अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती के आदेशानुसार बलराम मधुकर ग्राम तुलसी ब्लॉक नवागढ़ जांजगीर निवासी को एससी एसटी समाज के युवाओं में सामाजिक जन जागरुकता के जरिए शिक्षा रोजगार व संवैधानिक अधिकारों के प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से अजाक्स युवा मितान शक्ति के जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
अजाक्स युवा मितान छत्तीसगढ़ अजा जजा अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के गैर नौकरी पेशा युवाओं की उपसमिति है।जो समाज के अधिकारी कर्मचारीयों के सहयोग व मार्गदर्शन में समाज हित के लिए पुरे प्रदेश में काम कर रही है।
बलराम मधुकर के अजाक्स युवा मितान जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में समाज के अधिकारी कर्मचारी के प्रांतीय सचिव अमित मिरी, एसपी ध्रुव,जिलाध्यक्ष कमलेश ध्रूव, जिला सचिव तुलेंद्र सागर, संभागीय उपाध्यक्ष रेखराज बघेल, जिला उपाध्यक्ष अनिल ढीढी एवं सामाजिक पदाधिकारी में भीखम ठाकुर जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, विजय बंजारे जिलाध्यक्ष सतनामी समाज, मनराखन ठाकुर जिलाध्यक्ष गोंड एवं समाज के प्रबुद्ध जन शामिल है।
स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट