देवघर : बसंत पंचमी के मौके पर देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है I मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है I बैद्यनाथ मंदिर में भक्त भोलेनाथ के साथ-साथ मां सरस्वती की भी पूजा कर रहे हैं I इधर, प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं I उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया I

मिथिलांचल से श्रद्धालु पहुंचते हैं बाबा धाम

बसंत पंचमी के मौके पर द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं I हर साल इस अवसर पर मिथिलांचल के श्रद्धालु कांवर लेकर देवघर आते हैं I मंदिर के पुरोहितों के मुताबिक, बसंत पंचमी के मौके पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम की खास परंपरा है कि शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होता है, इससे पहले बसंत पंचमी के दिन मिथिलांचल से आए श्रद्धालु बाबा पर तिलक चढ़ाते हैं और फिर यहां से वापस लौट जाते हैं I मिथिलांचल से आने वाले भक्तों को तिलकहरु भी कहा जाता है I कहा जाता है कि बाबा को तिलक लगाकर वे निमंत्रण देकर जाते हैं और शिवरात्रि के दिन बाबा की शादी होती है I ऐसे में भक्तों की भीड़ से पूरा बाबाधाम हर-हर महादेव और जय शिव के जयकारे से गूंज रहा है I