पटना : बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने बिहार सरकार के मंत्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल नीतीश कुमार की कैबिनेट में 27 एजेंडों पर मुहर लगी है, जिसके तहत बिहार सरकार के मंत्रियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी है। नीतीश कुमार की कैबिनेट ने बिहार के राज्य मंत्री और उपमंत्री के लिए वेतन और भत्तों में बड़ा संशोधन किया है। इसके तहत अब मंत्रियों का वेतन 50000 से बढ़ाकर 65000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
वहीं क्षेत्रीय भत्ता 55000 से बढ़ाकर 70000 रुपये किया गया है। इसके अलावा दैनिक भत्ता 3000 से बढ़कर किया गया 3500 किया गया है। वहीं आतिथ्य भत्ता 24000 रुपये से बढ़कर किया गया 29500 किया गया है। वहीं उप मंत्री का आतिथ्य भत्ता भी 23500 की जगह 29000 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही मंत्रियों को सरकारी ड्यूटी लिए अनुमान यात्रा करता है ₹15 प्रति किलोमीटर की जगह अब ₹25 प्रति किलोमीटर की दर दिया जाएगा।