पटना : बिहार सरकार के मध्य निषेध आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने अवैध शराब के विरुद्ध हो रही कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अवैध शराब के विरूद्ध कुल 30488 छापामारी की गयी है, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 13807 एवं पुलिस विभाग द्वारा 16681 छापामारी किया गया है। शराबबंदी से संबंधित कुल 4263 उत्पाद अभियोग दर्ज किये गये है, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 2998 एवं पुलिस विभाग द्वारा 1865 अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं 8038 अभियुक्तों (मद्यनिषेध विभाग-4613 एवं पुलिस विभाग 3425) की गिरफ्तारी की गयी है। कुल 42955.43 बल्क लीटर देशी शराब एवं 38058.40 बल्क लीटर विदेशी शराब अर्थात कुल 81013.83 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये है, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 22272.52 बल्क लीटर एवं पुलिस विभाग द्वारा 58741.31 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये हैं। होम डिलीवरी में उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 186 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब से जुड़े मामलों में कुल 366 वाहन (मद्यनिषेध विभाग) 39 वाहन एवं पुलिस विभाग- 267 वाहन जब्त किये गये हैं।
वहीं दिनांक 01.01.2023 से 31.01.2023 तक की बात करें तो अवैध शराब के विरूद्ध कुल 134561 छापामारी की गयी है, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 59467 एवं पुलिस विभाग द्वारा 75094 छापामारी किया गया है। शराबबंदी से संबंधित कुल 18188 उत्पाद अभियोग दर्ज किये गये हैं, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 9785 एवं पुलिस विभाग द्वारा 8403 अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं 34651 अभियुक्तों (मद्यनिषेध विभाग- 18684 एवं पुलिस विभाग 15967) की गिरफ्तारी की गयी है। कुल 186730.34 बल्क लीटर देशी शराब एवं 148742.97 बल्क लीटर विदेशी शराब अर्थात कुल 335473.31 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये हैं, जिसमें मद्यनिषेध विभाग द्वारा 105186.65 बल्क लीटर एवं पुलिस विभाग द्वारा 230286.66 बल्क लीटर शराब बरामद किये गये हैं। होम डिलीवरी में उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 832 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब से जुड़े मामलों में कुल 1592 वाहन (मद्यनिषेध विभाग 391 वाहन एवं पुलिस विभाग- 1201 वाहन जब्त किये गये हैं। बिहार राज्य में अवैध छापामारी के विरुद्ध ड्रोन के माध्यम से सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसमें से कुल 08 कम्पनियों के द्वारा प्रदत्त 32 ड्रोन से बिहार राज्य के सभी जिलो में कुल 27746 छापेमारी की गयी है, जिसमें से 1622 अभियोग दर्ज किये गये हैं तथा कुल 177.30 लाख किलो जावा महुआ एवं 386142.1 लीटर शराब को विनष्ट किया गया है। वहीं विभाग के द्वारा सम्पूर्ण राज्य में कुल 213 नए ब्रेथ एनालाईजर (Server Driven) की आपूर्ति की गयी है। दिनांक 02.01.2022 से 04.02.2023 को सभी जिलों में कुल 1741882 व्यक्तियों की जाँच की गयी है, जिसमें से 1537818 व्यक्ति का निगेटिव एवं 204064 व्यक्तियों का पोजेटिव पाया गया है। दिनांक 01.05.2022 से 04.02.2023 तक ब्रेथएनालाईजर से जिलों में कुल 1586225 व्यक्तियों की जाँच की गयी है, जिसमें से 1393824 व्यक्ति का निगेटिव एवं 192401 व्यक्तियों का पोजेटिव पाया गया है। वहीं दिनांक 04.02.2023 तक कुल 148030 ट्रायल शुरू हो चुका है, जिसमें 118323 ट्रायल पूर्ण हो चुके हैं। अभीतक 991 व्यक्ति को दोष मुक्त एवं 117332 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। दिनांक 01.04.2022 से 04.02.2023 तक कुल 116362 ट्रायल पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें 116129 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। इसमें 05 वर्ष वाले 199, 06 वर्ष के लिए 15, 07 वर्ष के लिये 38 एवं 10 वर्ष के लिए 27 व्यक्तियों को सजा दी गयी है। पिछले चार महीनों का सजा दर (Conviction Rate) 99% है। वहीं 1 अप्रैल, 2022 से अधिहरित वाहनों एवं पकड़े गये वाहनों को अर्थदण्ड लगाने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इसमें 01 अप्रैल 2022 से 04.02.2023 तक कुल 4782 वाहनों को अर्थदण्ड लगाकर छोड़ा गया है, जिससे कुल 2831.30 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है। मद्यनिषेध विभाग के द्वारा प्रत्येक दिन औसत गिरफ्तारी जनवरी माह में 803 की जा रही है। 1.04.2022 से 04.02.2023 तक कुल धारा- 37 के तहत उत्पाद विभाग के द्वारा 968 तथा पुलिस के द्वारा 847 (कुल- 1815) अपराध दोहराने वालों (Repeat offenders) को पकड़ा गया है। वहीं दिनांक 01.12:2021 से 04.02.2023 तक उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 1230 महत्वपूर्ण व्यक्तियों (VIP) की गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें उत्पाद विभाग द्वारा सरकारी कर्मी 96 डॉक्टर-34 अधिवक्ता-19 एवं जन प्रतिनिधि-75 तथा पुलिस विभाग द्वारा सरकारी कमी 25 डॉक्टर 03 अधिवक्ता – 02 एवं जन प्रतिनिधि-19 की गिरफ्तारी की गयी है।