राजस्थान सरकार के वाणिज्य कर विभाग की एक तीन सदस्यीय टीम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उत्सव कौशल विशेष आयुक्त (प्रवर्त्तन) के नेतृत्व में माल एवं सेवा कर अधिनियम के तहत वाणिज्य कर विभाग, बिहार द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस का अध्ययन करने हेतु दो दिवसीय दौरे पर बिहार आयी है। टीम के अन्य सदस्य शालीन उपाध्याय, अपर आयुक्त (प्रवर्तन) एवं ताराचंद मेघवाल, संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) हैं।
राज्य कर आयुक्त सह सचिव, वाणिज्य कर विभाग बिहार द्वारा बताया गया कि माननीय मंत्री, वाणिज्य कर विभाग के निदेश के आलोक में विभाग द्वारा सेवा प्रक्षेत्र जैसे रियल स्टेट, बैंकिंग एवं इन्श्योरेंस प्रक्षेत्र, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स, मैरेज हॉल, कोचिंग संस्थान जैसे सर्विस सेक्टर पर अपना ध्यान केन्द्रित किया गया था एवं इस क्रम में विभाग को उल्लेखनीय सफलता भी प्राप्त हुई।विभागीय सचिव द्वारा बताया गया कि केन्द्र द्वारा भी वाणिज्य कर विभाग के प्रयासों को उत्तम प्रयास (Best Practices) माना गया। इसी क्रम में राजस्थान सरकार के वाणिज्य कर विभाग की तीन सदस्यीय टीम विभाग के उत्तम प्रयासों (Best Practices) का अध्ययन करने हेतु बिहार आयी है।
वाणिज्य कर विभाग, बिहार के अधिकारियों द्वारा विभाग की कार्य-प्रणाली, कर प्रशासन के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस पर Power Point Presentation के माध्यम से राजस्थान टीम के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गयी। इस क्रम में विशेष रूप से वाणिज्य कर विभाग, बिहार द्वारा Data Analytics, Enforcement, रियल इस्टेट सेक्टर, टेलिकॉम इंश्योरेंस बैंकिंग कोचिंग संस्थान, बैंक्वेट हॉल, मनरेगा प्रक्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया।राजस्थान राज्य के पदाधिकारियों द्वारा भी राजस्थान राज्य में प्रयुक्त नवीनतम तकनीक एवं उत्कृष्ट प्रथा को साझा किया गया।वाणिज्य कर विभाग, राजस्थान के विशेष आयुक्त (प्रवर्त्तन) उत्सव कौशल (भारतीय प्रशासनिक सेवा) द्वारा बिहार में किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई। उनके द्वारा बताया गया कि Revenue Augmentation के क्षेत्र में किये जा रहे बेस्ट प्रैक्टिसेस एवं नवाचारों का पारस्परिक अध्ययन राजस्व संग्रहण की वृद्धि में सहायक होगा।