पटना : विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में भाजपा अभी से एक-एक सीट के समीकरण को साधने में जुट गई है। इस क्रम में पार्टी कई स्तर पर काम कर रही है। भाजपा की ओर से आंतरिक सर्वे के साथ ही निजी एजेंसियों एवं संघ की रिपोर्ट को आधार बनाकर डेढ दर्जन बुजुर्ग विधायकों की टिकट काटने पर मंथन जारी है।

सूचना पर संगठन में पकड़ रखने वाले विधायकों की बेचैनी बढ़ने लगी है। वहीं, भनक मिलते ही संबंधित सीटों पर टिकट के भावी दावेदारों ने भी अपनी-अपनी गोटियां सेट करने में ताकत झोंक दी है।

वर्तमान में स्थिति यह है कि नेतृत्व के समक्ष कोई समाज का सीट होने का दावाकर अपनी दावेदारी जता रहा है तो किसी ने पार्टी के लिए पिछले दो-तीन दशक संगठन गढ़ने में समर्पित का ब्यौरा प्रस्तुत कर प्रत्याशी बनाए जाने का दबाव बढ़ा दिया है।

इसके साथ ही भाजपा के लिए लंबे समय तक किए त्याग एवं समर्पण को आधार बनाकर क्षेत्र में भी ताकत झोंक दी है। पार्टी के निशाने पर तत्काल 70 से 75 वर्ष उम्र वाले विधायक हैं। इसमें पांच से आठ बार विधानसभा पहुंचने वाले दिग्गजों का नाम भी सम्मिलित है।

इधर, कई विधायकों ने अबकी बार संकेत भांपकर स्वयं का टिकट कटता हुआ देख स्वजन के लिए अभी से ही दावेदारी शुरू कर दी है। अहम यह है कि 2020 यानि पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले पूर्व बुजुर्ग विधायकों (70 पार वाले) ने भी तैयारी में ताकत झोंक दी है।

हालांकि, ऐसे विधायकों का दावा है कि पार्टी नेतृत्व की ओर से हरी झंडी मिलने के उपरांत ही वह तैयारी कर रहे हैं। अगर किसी कारणवश टिकट से वंचित होते हैं तो वह निर्दलीय लड़ने से भी संकोच नहीं करेंगे। ऐसे पूर्व विधायकों पूर्व मंत्री रहे कई दिग्गज के स्वजन के नाम भी सम्मिलित है।

टिकट बदलने की रणनीति पर भी काम

भाजपा कई विधायकों की सीट बदलने पर भी विचार कर रही है। सूचना है कि ऐसे विधायकों के विरुद्ध सत्ता विरोधी लहर अहम कारण है। इसमें संभव है कि गठबंधन के सहयोगियों के साथ भाजपा सीटों की अदला-बदली कर सकती है। इसके साथ ही कुछ विधायकों को बैठा भी सकती है। ऐसे कई बिंदुओं पर राजग गठबंधन के अंदर मंथन जारी है।

समाजवार चिह्नित विधायक

पहले चरण में टिकट से वंचित होने वाले में अगड़े समाज के छह एवं पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज के छह विधायकों के नाम सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त अनुसूचित समाज के दो विधायकों का टिकट कटना सुनिश्चित है।